+91-9414076426
Auto Desk | Jul 30, 2021 | Automobile News
जीसीपीए द्वारा वीकेआई जयपुर में शानदार मैकेनिक मीट का आयोजन
लगभग 125 मैकेनिक्स व 15 डीलर्स ने भाग लिया
जयपुर (राजस्थान)। जुलाई 2021 जी.सी.पी.ए. प्राईवेट लिमिटेड, फरीदाबाद द्वारा 5 जुलाई 2021 को राजस्थान कीे गुलाबी नगरी जयपुर के विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीयल एरिया में एक मैकेनिक मीट का आयोजन किया जिसमें वीकेआई के रिटेलर जय श्री ट्रेडिंग कम्पनी के श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने कार्यक्रम का सफल बनाने के लिये अपना भरपूर योगदान दिया। जीसीपीए की ओर से राजस्थान के असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर श्री विरेन्द्र फोगाट व श्री प्रशान्त मोहन उपस्थित थे।
स्मरण रहे कि जयपुर डिवीजन के लिये कम्पनी द्वारा यूनिवर्सल मोटर कम्पनी, ऑटोमोबाइल नगर, जयपुर को डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया हुआ है। मैकेनिक मीट में लगभग वीकेआई क्षेत्रा के लगभग 100 से 125 मैकेनिक्स ने भाग लिया। इसके अलावा जयपुर के ही लगभग 15 से 20 रिटेलर्स ने भी अतिथि के रूप में भाग लिया।
कम्पनी प्रतिनिध्यिों द्वारा सभी प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया गया तथा उनकी गुणवत्ता व फिटमैंट के बारे में मैकेनिक्स को आवश्यक जानकारी दी। कम्पनी रिटेलर श्री राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा 5 लक्की ड्रा कूपन निकाले गये जिसमें मैकेनिक्स को विभिन्न पुरूस्कार प्रदान किये गये। शेष सभी मैकेनिक्स व डीलर्स को रिटर्न गिफ्रट भी बांटे गये। कार्यक्रम में भाग लेने आये सभी अतिथियों को स्वल्पाहार करवाया गया।
उल्लेखनीय है कि जी.सी.पी.ए. प्राईवेट लिमिटेड, फरीदाबाद की स्थापना सन् 2018 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की भूतपूर्व प्रतिष्ठित कम्पनी के अनुभवी मार्केटिंग व टैक्निकल टीम द्वारा की गई थी जिसमें जीसीपीए ब्राण्ड में क्लच व प्रैशर प्लेट्स का निर्माण किया जाता है। कम्पनी द्वारा शीघ्र ही अपनी गुणवत्ता को प्रमाणित करते हुए आईएसओ 9001 क्वालिटी प्रमाण पत्रा हासिल कर लिया है। जी.सी.पी.ए. प्राईवेट लिमिटेड, फरीदाबाद द्वारा वर्तमान में सभी प्रकार के हैवी कार्मशियल व्हीकल्स व लाईट कार्मशियल व्हीकल्स के लिये 160 डाया से 430 डाया तक के क्लच का निर्माण अपने ही प्लांट में किया जा रहा है।
जी.सी.पी.ए. प्राईवेट लिमिटेड, फरीदाबाद के श्री रोहित तेवतिया ने कहा कि हमारा मेन पकस हमारे सभी प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता को बेहतर बनाये रखना है इसिलिये हमारी कम्पनी का मुख्य उद्देश्य क्वालिटी पफस्र्ट है। उन्होंने बताया कि कम्पनी में प्रोडक्शन का उत्तरदायित्व श्री आर. पी. एम. गणेशन के हाथों मे है। स्मरण रहे कि श्री गणेशन को गत 30 वर्षों का क्लच इण्डस्ट्रीे में प्रोडक्शन क्षेत्रा में अनुभव प्राप्त है। श्री गणेशन कहते है कि वो लगातार अपने प्रोडक्ट्स व सर्विस में सुधर करते रहते है जिससे वो अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरे उतरे और इसे हासिल करने के लिये हम व हमारे कर्मचारी लगातार प्रयास करते रहते हैं। श्री रोहित ने कहा कि आज जी.सी.पी.ए. प्राईवेट लिमिटेड, फरीदाबाद अपनी प्रोडक्ट्स गुणवत्ता व सर्विसेज के कारण भारतीय बाजारों में अपना अहम स्थान बना चुकी है और हमारे सभी उत्पाद भारत में ही नही अपितु हिन्दुस्तान के बाहर भी काफी लोकप्रिय हो चुके है जिसके परिणामस्वरूप वर्तमान में हम भारत के पड़ौसी देश जैसे नेपाल, बांग्लादेश व श्रीलंका आदि देशों में निर्यात कर रहे हैं।
जी.सी.पी.ए. प्राईवेट लिमिटेड, फरीदाबाद द्वारा गत माह अपने कई नये प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज भी बाजार में उतार दिये है जिनमें क्लच फैसिंग, सिरैमिक बटन व ब्रेक लाइनिंग प्रमुख है स्मरण रहे कि जीसीपीए द्वारा अपने सभी प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज सभी गाड़ियों के लिये बनायी जा रही है। आज जी.सी.पी.ए. प्राईवेट लिमिटेड, फरीदाबाद देश-विदेश के प्रतिस्पर्धी बाजार में ऑटोमोटिव पार्ट्स के क्षेत्रा में अग्रणी बनकर दूसरी कंपनियों को चुनौती दे रही है जिससे वे भी अपना स्तर ऊंचा उठा सकें, व्यापार बढ़ा सकें और देश के विकास में भरपूर योगदान दे सकें।